Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: भ्रष्ट अफसरों के चहेते डीपीआरओ केवी वर्मा की छुट्टी, लखनऊ मुख्यालय से किये गये अटैच, भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच हो तो जायेंगे जेल

डकैत अफसरों से सेटिंग के चलते नियम कानून को दरकिनार कर बेहद जूनियर अफसर केवी वर्मा को लंबे वक्त तक महराजगंज जिले का जिला पंचायत राज अधिकारी बनाये रखा गया। अब रिटायरमेंट के कुछ वक्त पहले इसे लखनऊ से अटैच कर दिया गया है लेकिन जिले भर में इसके काले-कारनामों की जबरदस्त चर्चा है। कहा जा रहा है कि जिले में इसके काले कार्यकाल की सीबीआई जांच हो जाये तो इसका बुढ़ापा जेल की काल-कोठरियों में गुजरेगा। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: भ्रष्ट अफसरों के चहेते डीपीआरओ केवी वर्मा की छुट्टी, लखनऊ मुख्यालय से किये गये अटैच, भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच हो तो जायेंगे जेल

महराजगंज: प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्ण बहादुर वर्मा को निपटा दिया गया है। इनको पंचायती राज निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। 

यह भी पढें: जिला पंचायत राज अधिकारी का भंडाफोड़: देखिये कृष्ण बहादुर कैसे बन बैठे केबी वर्मा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वर्षों से जनपद में तैनात अपर जिला पंचायत राज अधिकारी केवी वर्मा को रिटायरमेंट से कुछ ही समय पहले निपटा दिया गया है।

यह भी पढें: डीपीआरओ कांड: किसके संरक्षण में डेढ़ साल से फर्जीवाड़ा करते रहे कृष्ण बहादुर उर्फ केबी वर्मा

प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्ण बहादुर वर्मा के तबादले का आदेश

सारे नियम कानून को ताक पर रखकर जिले के बड़े भ्रष्टाचारी अफसरों ने इस बेहद जूनियर अफसर को पहले तो डीपीआरओ का चार्ज दिया। कायदन यह वित्तीय कामकाज नहीं देख सकता लेकिन जिले के भ्रष्ट अफसरों ने इसे ये काम भी सौंप दिया और जमकर जिले में लूट का नंगा खेल खेला गया। 

यह भी पढें: काला खेल: जूनियर अधिकारी को प्रभारी डीपीआरओ बना किया जा रहा है करोड़ों का भुगतान, जिम्मेदार आये संदेह के घेरे में

जिले भर में इसके काले-कारनामों की जबरदस्त चर्चा है। कहा जा रहा है कि जिले में इसके काले कार्यकाल की सीबीआई जांच हो जाये तो इसका बुढ़ापा जेल की काल-कोठरियों में गुजरेगा।

Exit mobile version