Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः सेमरा राजा में उपभोक्ताओं ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, आईजीआरएस पर शिकायत

महराजगंज सदर तहसील अंतर्गत सेमरा राजा के कोटेदार के खिलाफ उपभोक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। आईजीआरएस पर इसकी शिकायत कर जांच की जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः सेमरा राजा में उपभोक्ताओं ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, आईजीआरएस पर शिकायत

महाराजगंज: सदर तहसील अंतर्गत सेमरा राजा के कोटेदार की उपभोक्ताओं ने द्वारा शिकायत की गई है। आईजीआरएस पर शिकायत करते हुए कहा गया कि कोटेदार द्वारा गलत अभिलेख लगाकर कोटे का आवंटन प्राप्त किया गया है। कोटेदार अरविंद कुमार राय पुत्र जगदीश निवासी सेमरा राजा सदर ब्लॉक महराजगंज यूपी के द्वारा हाईस्कूल पास नहीं की गई है।

इस कोटेदार की मूल पढ़ाई आठवी पास है, लेकिन कूटरचित तरीके से मार्कशीट से इन्होंने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विद्यालय, हरपुर महंत, घुघुली ब्लॉक से हाईस्कूल का प्रमाण पत्र लगाया है, जो 1995 में जिस स्कूल से पास किए हैं जिसका अनुक्रमांक 354552 है। इनके हाईस्कूल के अंक पत्र की सारी छाया प्रति की जांच पूर्व में कराई गई थी। 

शिकायत

यह की मांग 
शिकायतकर्ता शीला पत्नी रामप्रीत निवासी सेमरा राजा ब्लॉक महराजगंज ने आईजीआरएस पर शिकायत नंबर 40018724013258 के माध्यम से कहा है कि संपूर्णानंद संस्कृत विद्यालय के प्रबंधक से रजिस्टर्ड डाक से लेकर भेजकर कोटेदार की शैक्षिक योग्यता के अभिलेखों की जांच कराई जाये। सनद और अंक पत्र की जांच संस्कृत शिक्षा निदेशालय वाराणसी से भी कराई जाये। इस संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी से संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। 

Exit mobile version