Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: चौक नगर पंचायत के सभासदों में चले लात घुसा मामला, चेयरमैन प्रतिनिधि, सभासद, समेत 5 पर दर्ज हुआ छेड़खानी का मुकदमा

चौक नगर पंचायत के दो सभासदों में चले लात और घुसे के मामले में चौक पुलिस ने पांच लोगो पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: चौक नगर पंचायत के सभासदों में चले लात घुसा मामला, चेयरमैन प्रतिनिधि, सभासद, समेत 5 पर दर्ज हुआ छेड़खानी का मुकदमा

महराजगंज: नवसृजित नगर पंचायत (Newly created Town Panchayat) चौक बाजार के दो सभासदों (Members) के बीच चले लात घुसा (Kicked) मामले में पुलिस (Police) ने चेयरमैन प्रतिनिधि, सभासद, दो बाबूओ समेत पांच लोगो पर गंभीर धाराओं में मुकदमा (Case) दर्ज कर जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कल चौक नगर पंचायत के दो सभासदों के बीच मारपीट मामले में सभासद त्रिभुवन गुप्ता की तहरीर (Complaint) पर पुलिस ने चेयरमैन प्रतिनिधि अजय मद्धेशिया, सभासद पवन वर्मा, नगर पंचायत कार्यालय में तैनात दो बाबू विजय, मनोज और राजू पांच लोगो पर घर मे घुस कर मारपीट, छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हाला की तहरीर दोनो पक्ष के तरफ से पड़ा था लेकिन मुकदमा एक ही तरफ से दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version