Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः ठेकेदार की जमकर पिटाई, चलती गाड़ी से सड़क पर फेंका

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः ठेकेदार की जमकर पिटाई, चलती गाड़ी से सड़क पर फेंका

फरेंदा (महराजगंज): (Maharajganj) पनियरा थाना (Paniara Police Station) क्षेत्र के गिरगिटिया साधू टोला निवासी एक ठेकेदार (Contranctor) को कुछ लोगों ने सोमवार की दोपहर फरेंदा बाईपास (Farenda Bypass) पर बुलाया।

नोंकझोंक के बाद दबंग हाथापाई करने लगे। ठेकेदार अभी ठीक से कुछ समझ पाते कि चार लोगों ने मिलकर उनका सिर फोड़ दिया। अभी दबंग भागने के फिराक में थे कि ठेकेदार ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो उसे चार पहिया वाहन में बिठाकर ले गए और तेज गति से चलती गाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए। ठेकेदार ने इसकी लिखित सूचना फरेंदा थाने पर दी है। 

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को पीड़ित ठेकेदार राजू साहनी पुत्र रामाज्ञा निवासी गिरगिटिया साधू टोला ने बताया कि सोमवार को मैं दो साथियों के साथ फरेंदा साइड पर जा रहा था। रास्ते में धर्मात्मा निषाद का फोन आया। उनके बताए हुए स्थान दक्षिणी बाइपास रवि टी स्टाल पर मैं पहुंचा। वहां धर्मात्मा निषाद, विमलेश निषाद, अमरनाथ निषाद व एक अज्ञात व्यक्ति बैठे थे। हिसाब-किताब की बातचीत चल ही रही थी कि तभी अचानक लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से मेरा सिर फट गया।

यह लोग अपनी ब्रेजा गाड़ी में बैठने लगे तो मैंने पुलिस को 112 पर सूचना देने के बाद इन्हें रोकना चाहा और इनकी गाड़ी का फाटक पकड़ लिया। चारों लोगों ने मिलकर मुझे गाड़ी में बिठा लिया और तेज गति से गाड़ी चलाते हुए सीएनजी पेटोल पंप के आगे चलती गाड़ी से धक्का दे दिया। जिससे मेरे हाथ, पैर व घुटने में काफी चोटें आई।

सड़क पर बेसुध पड़ा  देख लोगों ने मुझे आसरा दिया। प्राथमिक उपचार कराने के बाद थाने पर इसकी सूचना दी गई है। पुलिस ने मुलाहिजा कराया है। तहरीर के माध्यम से राजू साहनी ने उक्त चारों दबंगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी और के साथ यह लोग ऐसा न करने की हिम्मत करें। 

Exit mobile version