Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: फरेंदा में घर से लापता व्यापारी का जगंल में मिला शव, हत्या की आशंका.. इलाके में हड़कंप

फरेंदा के एक व्‍यापारी की जंगल में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वह कल से ही घर से लापता थे और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। वह फरेंदा में इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते थे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: फरेंदा में घर से लापता व्यापारी का जगंल में मिला शव, हत्या की आशंका.. इलाके में हड़कंप

महराजगंज: जिले के फरेंदा के एक व्‍यापारी की जंगल में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वह कल से ही घर से लापता थे। परिवार वालों में चीख पुकार मची हुई है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: बदहाल रास्‍तों से जनता की कमर टूटे या हाथ पैर, नेता व अधिकारियों को नहीं है फिक्र

व्‍यवसायी महेश सिंघानिया

यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, चलती बाइक में लगी आग

महराजगंज के फरेंदा के प्रतिष्ठित व्‍यवसायी महेश सिंघानिया कल से घर से लापता थे उनका मोबाइल भी बंद था। आज उनका शव लेहड़ा मंदिर के पास मिला। उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव को वृजमंजगंज पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज में ग्रामीणों ने सरकारी राशन पकड़ा, सूचना देकर किया पुलिस के सुपुर्द

उनके परिवार में वह सबसे बड़े थे उनके दो छोटे भाई भी हैं। वह फरेंदा इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते थे।

Exit mobile version