Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः घुघली में सरेआम दबंगई, युवक की जमकर पिटाई, मामला पहुंचा एसपी के पास

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान पर एक युवक को कुछ दबंगों ने पीट दिया। अब पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः घुघली में सरेआम दबंगई, युवक की जमकर पिटाई, मामला पहुंचा एसपी के पास

घुघली (महराजगंज): जनपद के घुघली नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन निवासी को कुछ दबंगों ने पीट दिया। लोगों के बीचबचाव से मामला शांत हुआ। थाने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत की किंतु एक माह बाद भी सुनवाई नही की गई। इसके बाद पीड़ित ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। 

जानिये पूरा मामला 
घुघली नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी राजू पुत्र मोतीचंद पंद्रह सितंबर की शाम को कमलेश मोबाइल शाप पर मोबाइल बनवाने गए थे। इसी बीच दुकान पर निखिल पुत्र राकेश आया और बोला कि मोबाइल क्यों बनवा रहे हो, नया ले लो।

मौके पर कर दी पिटाई

राजू ने निखिल से कहा कि मैं कुछ भी करूं इससे तुम्हें क्या मतलब। बस फिर क्या था। यह बात निखिल को इतनी नागवार गुजरी कि निखिल व उसके पिता राकेश ने उसकी पिटाई कर दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से हुई बातचीत में राजू ने बताया कि राकेश नशे में थे।

धमकी

दोनों ने धमकी दी कि तुम्हारी बाइक यहीं सुभाष चौक पर फूंक देंगे और तुमको जान से मार देंगे। आसपास के लोगों ने मेरी जान बचाई। थाने पर भी मेरी सुनवाई नहीं हो रही है।

कानूनी कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। 

Exit mobile version