Maharajganj: टूटी सड़कें खोल रही सरकार के गड्ढा मुक्त दावों की पोल, बढ़ती जा रही ग्रामीणों की परेशानी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में टूटी सड़कों की दशा गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे की पोल खोल रहे हैं। सड़कों के गड्डे लोगों की परेशानी को बढ़ाते जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2021, 3:29 PM IST

महराजगंजः जिले में सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का दावा फेल होता नजर आ रहा है। कानापार रोड कमनहा मार्ग की खई सड़कें ऐसी हैं जो गड्ढों से भरी हुई है।

सर्दी बढ़ने के साथ अब सुबह शाम कोहरा छाने लगा है ऐसे में हादसा बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। कानापार रोड कमनहा मार्ग में सड़कों का बुरा हाल है। सड़क कई जगहों पर टूटी हुई है, जिस कारण ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी हो रही है। सरकार का दावा था कि यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे लेकिन इस दावे की टूटी सड़कों ने पोल खोल दी है। सरकार का यह दावा एक तरह से फेल साबित हुआ।

जब डाइनामाइट न्यूज़ ने मौके पर पहुंच कर हाल देखा तो वहां की सड़कें बेहाल थी। सड़कों की स्थिति बहुत ही बुरी थी, जिसे समय पर सही ना किया गया तो लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

Published : 
  • 26 November 2021, 3:29 PM IST