Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: मारपीट में केस दर्ज, हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं, जानिये मामला

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई के बाद पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज किया किंतु गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: मारपीट में केस दर्ज, हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं, जानिये मामला

बृजमनगंज (महराजगंज): मारपीट करने और बार-बार जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किये जाने के 13 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मामला दोबारा जोर पकड़ने लगा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर टोला अहिरौली निवासी जफरूल्लाह पुत्र अनवर अली की चार युवकों ने पिटाई की थी। एक सितंबर की इस घटना के बाद पीड़ित जफरूल्लाह ने दूसरे दिन बृजमनगंज थाने पर इसकी लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।

मामले में अब तक गिरफ्तारी न होने से हमलावर युवकों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वह घर पर आकर बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

जानें पूरा मामला 
पीड़ित जफरूल्लाह ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत बताया कि एक सितंबर की शाम वह अपने मित्र ओबेदुल्लाह के साथ शुक्ल कोटिया प्राथमिक स्कूल पर जा रहा था। पुरानी रंजिश को लेकर मोहम्मद आदम पुत्र दोस्त मोहम्मद, अरबाज पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम मैनहवा टोला अमवा व इमरान पुत्र शहाबुददीन निवासी ग्राम गोपालपुर टोला रहीमपुर व अन्य अज्ञात लोगों ने मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिया।

अब तक गिरफ्तारी क्यों नही?

पीड़ित ने बताया कि आसपास के लोगों की मदद से उसकी जान बची। थाने पर शिकायत के बाद केस दर्ज तो किया गया किंतु गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।

परिवार के साथ अनहोनी की आशंका

पीडित का कहना है कि आरोपी युवक अब उसके घर पर आकर पूरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। ऐसे में कभी भी हमारे परिवार के साथ अनहोनी हो सकती है। उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। 

इन धाराओं में हुआ केस दर्ज
आरोपी युवक मोहम्मद आदम, अरबाज, इमरान व एक अज्ञात पर पुलिस ने धारा 115 (2), 352, 351 (2), 191 (2) के तहत केस पंजीकृत किया है।

Exit mobile version