सैनिकों के अपमान पर मानवाधिकार कार्यकर्ता ने विद्या बालन को भेजा कानूनी नोटिस

डीएन संवाददाता

फिल्म स्टार विद्या बालन भारतीय सैनिको के अपमान के मामले में चारों तरफ से घिरती जा रही है। महराजगंज के युवा अधिवक्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडेय ने उन्हें कानूनी नोटिस थमाया है।

मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय
मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय


महराजगंज: भारतीय सैनिको को अपमानित करने को लेकर अभिनेत्री विद्या बालन चारों तरफ से घिरती जा रही हैं। महराजगंज के अधिवक्ता विनय पांडेय ने अभिनेत्री बिद्या बालन को कानूनी नोटिस भेजा है।

यह भी पढें- महराजगंज: कमल हासन के खिलाफ ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट विनय पांडेय ने किया कोर्ट केस

अभिनेत्री विद्या बालन ने भारतीय सैनिकों का अपमान करते हुए कहा था कि सैनिक मेरा ब्रेस्ट घूर रहा था। इसी मामले को लेकर पांडेय ने नोटिस में कहा कि " द डर्टी पिक्चर फिल्म" में काम करने वाली, वू लाला लाला गाने वाली और इश्किया में अधेड़ नसीरुद्दीन शाह से इश्क फरमाने वाली हीरोइन की ये हिमाकत की वह हमारे वीर सैनिकों का अपमान करे।

अधिवक्ता ने आज इस ''डर्टी फिल्म'' की हेरोइन को  लीगल नोटिस भेजा है, और कहा है कि अगर बालन ने देश के वीर सैनिको से मांफी नही मांगी तो केस फाइल कर सबक सिखाऊंगा।
 










संबंधित समाचार