Maharajganj: पुलिस ने एक इनामी वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एक अदद कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद

महराजगंज के बृजमनगंज पुलिस ने एक इनामी व वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अदद कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2020, 6:15 PM IST

बृजमनगंज(महराजगंज): उत्तर प्रदेश के महराजगंज के बृजमनगंज पुलिस ने एक इनामी व वांछित अभियुक्त को सोमनजोत गांव के रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अरेस्ट करने के बाद जेल भेज दिया गया है। 

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया है। इनामी अभियुक्त संतराम उर्फ संता पुत्र श्रीराम निवासी पुरंदरपुर टोला सोमनजोत थाना बृजमनगंज का रहने वाला है। 

गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अदद कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इन आरोपी को धारा 3/25 में निरुद्ध कर जेल भेजा गया है। 

Published : 
  • 18 December 2020, 6:15 PM IST