महराजगंजः रोकने पर न रुकना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानिये बड़ा खुलासा

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस शातिर को पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भी मौके पर न रुकना भारी पड़ा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 October 2024, 6:30 PM IST

पुरंदरपुर (महराजगंज): जनपद के पुरंदरपुर थाने की पुलिस शुक्रवार को गश्त कर रही थी। इसी बीच तेज गति से एक पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो पिकअप चालक ने वाहन की गति और बढ़ा दी। पुलिस के रोकने के बावजूद भी नहीं रुकना इस शातिर को महंगा पड़ा और इसकी सजा उसे जेल जाकर भुगतनी पड़ी। 

पुलिस ने पिकअप का पीछा किया और दौड़ाकर उसे पकड़ा। तलाशी के दौरान पिकअप से भारी मात्रा में चाइनीज सामान बरामद किये गये। पुलिस चालक को पिकअप सहित लेकर थाने गई। विधिक कार्यवाही के बाद बरामद सामान को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया। तस्कर को जेल भेजा गया है। 

अभियुक्त की पहचान
अभियुक्त की पहचान दीपक मिश्रा (25 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी धोबौली थाना खजनी जनपद गोरखपुर के रूप में की गई।

18 बोरी चाइनीज लहसुन

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 18 बोरी चाइनीज लहसुन की बरामदगी की गई है। पिकअप यूपी 52 एटी 7557 को सीज कर दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। मामले में और बड़ा खुलासा हो सकता है। 

Published : 
  • 11 October 2024, 6:30 PM IST