Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: खेलते-खेलते इस तरह मौत के मुंह में समा गयी मासूम खुशबू,गांव-क्षेत्र को दे गयी गहरा दर्द

शनिवार को जिले के एक परिवार पर ऐसा कहर बरपा कि दर्द की तासिर अब उम्र भर ताजी रहेगी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की इस स्टोरी में इस दर्दनाक हादसे की कहानी को..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: खेलते-खेलते इस तरह मौत के मुंह में समा गयी मासूम खुशबू,गांव-क्षेत्र को दे गयी गहरा दर्द

महराजगंज: कोतवाली ठुठीबारी क्षेत्र के बेलवा गांव में आज उस समय से भारी कोहराम मचा हुआ है, जबसे वहां एक चार साल की मासूम लड़की का शव लमुहा पोखरे से तैरता हुआ बरामद किया गया। यह लड़की खेलते-खेलते पोखरे तक पहुंची और उसमें डूब गयी। लड़की की दर्दनाक मौत से सभी का दिल पसीजा हुआ है और उसके घर पर मातम छाया हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक बेलवा निवासी मनोज, जो कि मेघौलि खुर्द टोला डीघवा में रहते है, की 4 वर्षीय मासूम बेटी खुशबू आज सुबह खेलते हुए लमुहा पोखरे पर पहुंची और कुछ देर बाद पोखरी में तैरता खुशबू क शव बरामद किया गया।

ठुठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लमुहा पोखरी पर स्थित पुलिस चौकी के समीप छोटकी बेलवा निवासी खुशबू जब दोपहर तक घर नहीं लौटी परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। 

दोपहर लगभग 3:00 बजे पोखरे में तैरता एख शव देखकर लोगों ने चर्चा शुरू की। जिसके बाद खुशबू के परिजन भी वहां पहुंचे। शव की पहचान खुशबू के रूप में की गयी। मासूम की मौत की खबर से पूरे गांव सहित क्षेत्र में मातम छा गया

खुशबू के पिता मनोज मजदूरी कर किसी तरह बच्चों का पालन पोषण करता था।  चार साल बच्ची की मौत से मानो मनोज का संसार ही उजड़ गया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 

Exit mobile version