Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की 16 बच्चियां बीमार, रेफर

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय गड़ौरा की 16 बच्चियों को गंभीर बीमारी में रेफर किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की 16 बच्चियां बीमार, रेफर

निचलौल (महराजगंज): राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Child Health Program) के तहत कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय ( Kasturba Residential Girls School) गड़ौरा की 16 बच्चियों (Minor Girls) को गंभीर बीमारी (Disease) में रेफर (Refer) किया गया था जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल (Community Health Center Nichlaul) में कराया  गया। इस दौरान छात्राओं का हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) चेक किया गया। एक छात्रा बुखार से पीड़ित पाई गयी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डाक्टर की जांच में उसे टाइफाइड निकला। 6 छात्राएं अनियमित मासिक धर्म से पीड़ित मिली। जिनका प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया गया। 

चार बच्चे नजर दोष से पीड़ित 

चार बच्चे नजर दोष से पीड़ित मिले। आंख की जांच कराकर छात्राओं को दवा के साथ ही उचित परामर्श दिया गया। 

रहे मौजूद 

इस मौके पर डॉ. अंजलि सिंह, डॉ. नीरज सिंह, वार्डेन ऋचा त्रिपाठी, शैलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version