महराजंगज: ऊंगलियों के निशान लेने के बाद भी कोटेदार ने नहीं दिया राशन, ग्रामीणों का हंगामा

महराजगंज के लक्ष्‍मीपुर विकास खंड के एक गांव में आज ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उसने ऊंगली का निशान लेने के बाद भी राशन नहीं दिया। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 August 2019, 3:00 PM IST

महराजगंज: जिले के विकासखंड लक्ष्‍मीपुर की न्‍याय पंचायत मुड़ली में ग्रामीणों ने कोटेदार की मनमानी के खिलाफ गुस्‍सा फूट पड़ा। लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए उसका घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ने ऊंगली के निशान लेने के बाद भी राशन देने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

महराजगंज के विकासखंड लक्ष्‍मीपुर के गांव मुड़ली में कोटेदार द्वारा राशन न दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही कोटेदार का घेराव करते हुए डाइनामाइट न्‍यूज़ के संवाददाता को बताया कि हम लोग यहां राशन लेने आए थे लेकिन राशन नहीं दिया जा रहा है। जबकि कोटेदार हमारे ऊंगली के निशान को भी ले लिया गया है। 

 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि 60 लोगों के ऊंगली के निशान लेने के बाद भी राशन उन्‍हें राशन नहीं दिया गया है। जिसमें तमाम महिलाएं हैं। 

Published : 
  • 15 August 2019, 3:00 PM IST