Site icon Hindi Dynamite News

Maha Kumbh 2025: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे प्रयागराज, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को पत्नी और बेटे जयशाह के साथ धर्म नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगने के लिए पहुंचे गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maha Kumbh 2025: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे प्रयागराज, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

प्रयागराज: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को पत्नी और बेटे जयशाह के साथ धर्म नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगने के लिए पहुंचे गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। बता दें कि अमित शाह यहां करीब 5 घंटे तक रहेंगे।
संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूँ

महाकुंभ में आगमन से पहले अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स एक पोस्ट में कहा “‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है।” उन्होंने आगे कहा “आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूँ।”

अमित शाह सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करेंगे। गृह मंत्री के पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मिलने की उम्मीद है। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा। 

Exit mobile version