अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के भाई का बड़ा बयान, जतायी ये आशंका

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेशाम हत्या को लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आई है। अब इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के भाई का भी बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2023, 2:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में सरेशाम की गई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इस वारदात को लेकर तरह-तरह की बातें और प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है लेकिन मामले का राजफाश होना अभी भी बाकी है। अब इस मामले को लेकर माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजल अंसारी का भी बड़ा बयान सामने आया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर बसपा सांसद अफजल अंसारी ने एक नई आशंका जाहिर की है। अफजल ने कहा कि कहीं हत्या का राज दफन करने लिए अतीक के हत्यारों का भी एनकाउंटर ना हो जाए।  

अफजल ने कहा कि कही ऐसा ना हो कि इस हत्याकांड की जांच किसी एजेंसी को दी जाए और सच आने से पहले, अतीक के हत्यारों का भी एनकाउंटर हो जाए ताकि असली राज दफन हो जाए।

इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी का नाम लिये बिना यूपी सरकार पर भी निशाना साधा। अफजाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कल की घटना के बाद तंत्र पर लोगों का विश्वास बना रहेगा? 

बता दें कि बसपा सांसद अफजल अंसारी का भाई और माफिया मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद है। मुख्तार के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Published : 
  • 16 April 2023, 2:01 PM IST