Site icon Hindi Dynamite News

मध्य प्रदेश चुनाव: कांग्रेस के ये 13 प्रत्याशी चुनाव में फूकेंगे दम..जारी हुई तीसरी सूची

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। आलाकमान ने जिन उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारा है ये उम्मीदवार चुनावी मैदान में विरोधियों पर भारी पड़ने का दमखम रखते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में देखें इन 13 उम्मीदवारों के नाम
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मध्य प्रदेश चुनाव: कांग्रेस के ये 13 प्रत्याशी चुनाव में फूकेंगे दम..जारी हुई तीसरी सूची

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश चुनावः BJP ने दूसरी सूची में इन 17 धाकड़ चेहरों को मैदान में उतारा

कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने यह सूची जारी की।

उम्मीदवारों के निर्वाचन क्षेत्रवार नाम इस प्रकार हैं:-

बामोरी – महेंद्र सिंह सिसोदिया
अशोक नगर (सु.)- जजपाल सिंह जज्जी
मैहर – श्रीकांत चतुर्वेदी
रामपुर बाघेलान – रामशंकर पयासी
मनगवां (सु.) – बबीता साकेत
मानपुर (सु.) – तिलकराज सिंह 
पनागर- सम्मति प्रकाश सैनी
जून्नरदेव- सुनील उईके
चुरई – सुजीत चौधरी
छिंदवाड़ा-दीपक सक्सेना
पांढुर्णा- सुरेश उईके
भोपाल मध्य – आरिफ मसूद
हाटपिपल्या- मनोज चौधरी (वार्ता)

Exit mobile version