Site icon Hindi Dynamite News

Ludhiana: सांसद के आवास पर सीआईएसएफ के जवान की गोली लगने से मौत

लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के आधिकारिक आवास पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान की पिस्तौल से दुर्घटनावश गोली चलने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ludhiana: सांसद के आवास पर सीआईएसएफ के जवान की गोली लगने से मौत

लुधियाना:  लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के आधिकारिक आवास पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान की पिस्तौल से दुर्घटनावश गोली चलने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को स्थानीय रोज गार्डन में सांसद के आधिकारिक आवास पर हुई।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त बिट्टू शहर में नहीं थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त समीर वर्मा ने बताया कि जवान संदीप सिंह अपने कमरे में अत्याधुनिक पिस्तौल की सफाई कर रहे थे कि इसी दौरान उनसे गोली चल गई। वर्मा उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि गोली उनके सिर में लगी। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि गोली दुर्घटनावश चली है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उनके साथी उनके कमरे में पहुंचे जहां संदीप खून से लथपथ पड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Exit mobile version