लखनऊ: दवा लेने जा रहा युवक तेज आंधी की चपेट में फंसा, दीवार गिरने से मलवे में दबा

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरूवार को तेज आंधी ने एक बार सभी को सकते में डाल दिया। मां के लिये दवा लेने जा रहा एक युवक इसकी चपेट में आ गया, जानिये फिर क्या हुआ..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2020, 11:46 AM IST

लखनऊ: गुरूवार को राजधानी लखनऊ में चली तेज़ आंधी ने लोगों को कुछ समय के लिये भयभीत कर दिया। तेज अंधड़ की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके कारण एमईएस द्वारा बनायी गयी एक दीवार भी ढह गयी, जिसकी चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया। 

जानकारी के मुताबिक गुरूवार को चली तेज आंधी के कारण कैंट थाना इलाके के पिगरी क्षेत्र में एमईएस द्वारा बनाई गयी एक दीवार टूट गयी। इसी वक्त मां की दवा लेने बाइक से बाजार जा रहा 20 वर्षीय युवक दीवार का मलबा गिरने से घायल हो गया। वह कुछ देर तक मलबे के नीचे दब सा गया, जिसे लोगों ने मदद देकर उठाया। 

युवक के घायल होने की खबर ने क्षेत्रवासियों को भी खासा परेशान किया और अधिकतर लोग मदद के लिये दौड़ पड़े।  खबर लिखे जाने तक आंधी के कारण हुई किसी तरह की क्षति की कोई अन्य खबरें प्राप्त न हो सकी।
 

Published : 
  • 28 May 2020, 11:46 AM IST