Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: 27 अक्टूबर से लापता महिला का सुराग नहीं, पता लगाने में नाकाम साबित हो रही पुलिस

लखनऊ में 27 अक्टूबर से लापता हुई महिला का पता लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है, जबकि महिला के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नामदज रिपोर्ट दर्ज करवाई है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: 27 अक्टूबर से लापता महिला का सुराग नहीं, पता लगाने में नाकाम साबित हो रही पुलिस

लखनऊ: योगी सरकार महिला सुरक्षा के चाहे लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत में ये तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं, 27 अक्टूबर से लापता 32 वर्षीय महिला का पता लगाने में अब तक पुलिस नाकाम रही है, जबकि महिला के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें: UP: रोडरेज में युवक की कनपटी में मारी गोली.. अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार में मातम 

लापता महिला का मां और बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार महिला पति के मरने के बाद 2 बच्चों के साथ में सहादत गंज थाना क्षेत्र के रामनगर में रहती थी। वहीं लापता महिला के परिजनों ने गुड्डू नाम के व्यक्ति पर महिला को अगवा करने का आरोप लगाया है। जबकि महिला के बच्चों ने गुड्डू पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडे बोले-भाजपा ही दलितों की सच्ची हितैषी पार्टी

परिजनों ने आरोल लगाया कि पुलिस ने आरोपियों से पैसे लेकर के मामले के रफादफा करना चाह रही है, इसीलिए पुलिस आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार नही कर रही है।
 

Exit mobile version