Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ में बढ़ते अपराधों ने उड़ाई DGP की भी नींद, पुलिस मुस्तैदी जांचने के लिये नहीं सोये रात भर

यूपी में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के डीजीपी ओपी सिंह ने देर रात राजधानी की सड़कों पर निकलकर औचक निरीक्षण किया। लेकिन डीजीपी को निरीक्षण के दौरान भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें डीजीपी ने कहां-कहां किया औचक निरीक्षण..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ में बढ़ते अपराधों ने उड़ाई DGP की भी नींद, पुलिस मुस्तैदी जांचने के लिये नहीं सोये रात भर

लखनऊ: यूपी में बढ़ रहे अपराधों के बीच पुलिस की मुस्तैदी जांचने निकले यूपी डीजीपी ओपी सिंह शहीद पथ पर जाम में फस गए। हालांकि जब शहर के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। तब आनन-फानन में मौके पर पहुंचे उन्हें जाम से निकलवाया। इसके बाद डीजीपी ओपी सिंह पाटानाला  से निकल कर गश्त पर निकले।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: शिवसेना ने दिखाई आंख, कहा- राम मंदिर का वादा पूरा करे मोदी सरकार 

पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते डीजीपी

 

 

डीजीपी ने आज कई जगह का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। हालांकि औचक निरीक्षण सिर्फ नाम का ही दिखा क्योंकि जहां जहां से डीजीपी साहब गुजरे वहां सीओ से लेकर एसओ तक पहले से मौजूद रहे। जब डीजीपी शहीद पथ की ओर बढ़े तो  उनको जाम का झाम झेलना पड़ा लगभग 40 मिनट प्रदेश के पुलिस मुख्य जाम में फंसे रहे। जाम छुड़ाने के लिए दूर-दूर तक कोई पुलिस वाला भी नजर नहीं आ रहा था।

यह भी पढ़ें: अब UPTET की परीक्षा 4 नवंबर की जगह 18 नवंबर को.. पूरा विवरण डाइनामाइट न्यूज़ पर 

जाम में फंसे डीजीपी

 

पाटानाला चौकी का निरीक्षण कर डीजीपी नखास होते हुए ऐशबाग की ओर बढ़े। उसके बाद आलमबाग चौराहे पहुंचे। जहां उन्होंने पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बात की। उसके बाद ओपी सिंह शहीद पथ पर चढ़ गए। शहीद पथ पर चलने के बाद ओपी सिंह को वह सब झेलना पड़ा। जो उन्होंने अपने निरीक्षण में सोचा भी ना होगा। क्योंकि निरीक्षण की जानकारी तो लखनऊ पुलिस को पहले से ही थी। लेकिन लखनऊ पुलिस अपने मुख्य को पूरी तरह संतुष्ट करने में नाकाम रही इस दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी भी डीजीपी ओपी सिंह के साथ मौजूद थे।

निरीक्षण पर निकले ओपी सिंह ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने को कहा गया है वहीं ट्रैफिक में सुधार करने की भी बात उन्होंने कही।
 

Exit mobile version