Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: Transfer से नाराज UP सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन, प्रबंध निदेशक पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड मुख्यालय पर आज ट्रांसफर से नाराज कर्मचारी धरना प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow: Transfer से नाराज UP सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन, प्रबंध निदेशक पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड मुख्यालय पर आज ट्रांसफर से नाराज कर्मचारी धरना प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंध निदेशक ने बिना किसी ट्रांसफर नीति के कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया है। 

कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंध निदेशक की ओर से 395 से ज्यादा कर्मचारियों को मनमाने तरीके से बिना किसी ट्रांसफर नीति के ट्रांसफर किया गया है। जिनमें 78 कर्मचारी प्रधान कार्यालय में कार्यरत हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मांग की है कि प्रबंध निदेशक की ओर से किये गए ट्रांसफर को रद्द किया जाए या उन्हें ट्रांसफर के लिए विकल्प दिया जाए। इसके अलावा कर्मचारियों ने प्रबंध निदेशक को उनके पद से हटाने की भी मांग उठाई है। 

Exit mobile version