Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादले, गाजियाबाद से हटाए गए अमित पाठक

उत्तर प्रदेश पुलिस महकमें में तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने राज्य में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है और अमित पाठक पर भी गाज गिरी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादले, गाजियाबाद से हटाए गए अमित पाठक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। सोमवार देर रात योगी सरकार ने राज्य के तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।   गाजियाबाद और मुरादाबाद के एसएसपी समेत तीन आइपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया। इनमें गाजियाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अमित पाठक को यहां से हटाकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। 

आईपीएस अमित पाठक को गाजियाबाद के डीआईजी/एसएसपी पद से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। वहीं पवन कुमार को अमित पाठक की जगह गाजियाबाद के एसएसपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पवन कुमार अभी तक एसएसपी, मुरादाबाद पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इसी प्रकार एटीएस में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात बबलू कुमार को मुरादाबाद का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 

बताया जा रहा है कि बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता द्वारा सोमवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने की घटना की वजह से अमित पाठक पर गाज गिरी है और गाजियाबाद से हटाकर डीजीपी मुख्यालय भेजा गया है। 

Exit mobile version