Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: STF ने फर्जीवाड़ा कर परिचारक की नौकरी पाने वाले को दबोचा

यूपी एसटीएफ ने शनिवार को फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी पाने वाले परिचालक को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: STF ने फर्जीवाड़ा कर परिचारक की नौकरी पाने वाले को दबोचा

लखनऊ: यूपी एसटीएफ (STF) ने शनिवार को फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) के आधार पर 1995 से परिचारक (Attendant) पद पर नौकरी पाने वाले आरोपी को गौरी बाजार थाने के देवरिया (Deoria) से गिरफ्तार (Arrested) किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरी प्रसाद पुत्र पतरू प्रसाद निवासी ग्राम-बखरा, पोस्ट बखरा, थाना गौरी बाजार, जनपद देवरिया से हुई है। 

एसटीएफ ने आरोपी परिचारक को शुक्रवार 13 सितंबर को करीब 2 बजे बखरा इण्टर कालेज, थाना गौरी बाजार,  देवरिया से गिरफ्तार किया है। 

आरोपी परिचारक हरी प्रसाद

जानकारी के अनुसार एस0टी0एफ0 को फर्जी दस्तावेज के आधार पर शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाने वाले व्यक्तियों के बारे में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी शिकायत के आधार पर एसटीएफ ने बड़ा एक्शन लिया। 

एसटीएफ ने जांच के क्रम में कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, देवरिया से हरी प्रसाद के समस्त अभिलेख प्राप्त करके उसका सत्यापन कराया । प्राप्त अभिलेखों के सत्यापन पर इसके जन्मतिथि में भिन्नता पाई गयी और इसी कूटरचित दस्तावेज के आधार पर हरी प्रसाद बखरा इण्टर कालेज, बखरा, गौरी बाजार, जनपद देवरिया मे परिचारक के पद पर नियुक्ति पाया । एसटीएफ ने हरी प्रसाद को बखरा इण्टर कालेज, बखरा से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह थाना गौरी बाजार, जनपद देवरिया का मूल निवासी है। इसने टी0सी0 में अपने वास्तविक जन्मतिथि के स्थान पर फर्जी तरीके से जन्मतिथि को कम दिखाते हुए फर्जी प्रमाण-पत्र (टी0सी0) तैयार करा लिया था। जिससे कि अधिक दिन तक नौकरी करे और वेतन (वित्तीय लाभ) प्राप्त कर सके। 

एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना गौरी बाजार में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।  पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई  की जा रही है। 

Exit mobile version