Site icon Hindi Dynamite News

Cycle Yatra in UP: देखिये यूपी में समाजवादी पार्टी की विशाल साइकिल रैली, उमड़ा जनसैलाब, अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी द्वारा आज अखिलेश यादव की अगुवाई में पूरे उत्तर प्रदेश में विशाल साइकिल रैली निकाली जा रही है। साइकिल रैली से पहले अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cycle Yatra in UP: देखिये यूपी में समाजवादी पार्टी की विशाल साइकिल रैली, उमड़ा जनसैलाब, अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की जोरदार तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी ने आज जनेश्वर मिश्र की जयंती पर पूरे उत्तर प्रदेश में विशाल साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। लखनऊ में साइकिल यात्रा का आगाज करने से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। समाजवादी पार्टी की यह साइकिल यात्रा राज्य के हर जिले और तहसील में निकाली जा रही है। लखनऊ समेत तमाम जगहों पर सपा की साइकिल यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। साइकिल रैली में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ है। 

साइकिल यात्रा शुरू होने से पहले सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा गया। युवा कार्यकर्ताओं को साइकिल से स्टंट करते देखा गया। साइकिल यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा और लोहिया पथ सपा के झंडों से पट गया। अखिलेश के साथ हजारों कार्यकर्ता साइकिल पर सवार हैं। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के कारण लोहिया पथ जाम हो गया। अखिलेश ने इस मौके पर जनता का अभिवादन किया। साइकिल रैली जारी है।

सपा द्वारा देश समेत यूपी में बेरोजगारी, तेल की बढ़ती कीमतों, किसान कानून और अन्य कई मुद्दों को लेकर उत्तर प्रदेश साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। साइकिल यात्रा के जरिये यूपी सरकार के विरोध-प्रदर्शन की कमान खुद अखिलेश यादव संभाल रहे हैं।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय से सपा की साइकिल यात्रा जनेश्वर मिश्रा पार्क की तरफ बढ़े। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई, जो उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के तहसील स्तर तक निकाली जाएगी।

साइकिल यात्रा से पहले अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,  हम यूपी को नई दिशा देना चाहते हैं। साथ ही साथ आज उन लोगों को भी याद करते हैं जो कोरोना की वजह से नहीं रहे। कोरोना में बड़ी संख्या में लोगों की मौत सरकार की विफलता थी। बड़ी संख्या में लोग मारे गए। यह सरकार के कुप्रबंधन की नतीजा था। यह सरकार हर चीज में नाकाम रही। ऑक्सीजन तक उपलब्ध नहीं करवा पाए।

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता में सरकार को लेकर भारी नाराज़गी है। आने वाले चुनाव में हो सकता है कि जनता समाजवादी पार्टी 400 सीट भी जितवा दे। आज ऐसी स्थिति ऐसी है कि बीजेपी के पास प्रत्याशी कम पड़ेंगे।  यह लोग चुनाव आते-आते अपराधियों के कितना करीब पहुंच गए।

अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी ने अभी तक अपना मैनिफेस्टो नहीं खोला है। यह लोग मनी फेस्टो बनाते हैं जैसे जैसे चुनाव आ रहा इन्हें दलित और मुस्लिम याद आ रहे। इनके लिए कोई काम नहीं किया सिवाय जेल भेजने के. चुनाव के समय करीब आना चाहते हैं। 

Exit mobile version