Rajya Sabha Election: UP से समाजवादी पार्टी ने किया राज्य सभा चुनाव के उम्मीदवार का ऐलान, जानिये कौन

उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा सीटों के लिये होने वाले राज्य सभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2020, 6:36 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा सीटों के लिये होने वाले राज्य सभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी ने राम गोपाल यादव के रूप में अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। राम गोपाल यादव वर्तमान समय में भी समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य हैं।

समाजवादी पार्टी ने अपने कोटे से एक बार फिर राम गोपाल यादव को राज्य सभा भेजने का निर्णय लिया है। यादव का वर्तमान कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त होना है और इससे पहले ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यूपी की 10 राज्य सीटों में से 1 सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है।

यूपी में राज्यसभा की सभी 10 सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव होगा। इसके लिये 27 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। 9 नवंबर को ही वोटिंग के बाद उसी शाम परिणाम भी घोषित किये जाएंगे।

Published : 
  • 13 October 2020, 6:36 PM IST