Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow Old Woman Murder: घर में अकेली बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, जानिए पूरा मामला

यूपी के लखनऊ में सोमवार को बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow Old Woman Murder: घर में अकेली बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: राजधानी में हत्या की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहे है। अज्ञात बदमाशों ने सोमवार को सरोजिनी नगर थाना इलाके की एलडीए कॉलोनी में अकेली रह रही 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हाथ-पैर बांधकर और गला दबाकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि बुजुर्ग की हत्या क्यों की गई, ये अबतक साफ नहीं हो पाया है क्योंकि न ही घर का सामान तितर-बितर हुआ और न ही कोई लूट की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  बुजुर्ग महिला सरला अकेले घर में रहती थीं। उनके पति अशोक काका की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतका के पति रेलवे कर्मचारी थे। वहीं सरला काका की एक बेटी और बेटा है। बेटी रश्मि अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में रहती है, उनका बेटा अमित सीमेंट की कंपनी में काम करता है और अपने परिवार के साथ गोरखपुर में रहता है।

मौके पर मौजूद मृतका के देवर की बहू साक्षी ने बताया कि वह अपनी बेटी का फोन नहीं उठा रही थीं, जिसके बाद उनकी बेटी ने मेरी सास को फोन किया और पता करने बोला कि वो फोन क्यों नहीं उठा रही हैं, जिसके बाद मेरी सास ने मुझे फोन किया।

उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने बच्चों को स्कूल लेने गई थी। स्कूल से आकर जब मैं घर के अंदर दाखिल हुई तो मैंने देखा कि नीचे का दरवाजा खुला हुआ है और जिस कमरे में वह रहती थीं, वहां दरवाजा बंद था। मैंने जैसे ही दरवाजा खोला तो ताई सास जमीन पर पड़ी हुई थी। उनके पैर बंधे हुए थे, गले में गमछा फंसा हुआ था। सिर के पीछे से खून बह रहा था। 

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version