लखनऊ:(Lucknow) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) का काम विलंब से करने वाली एजेंसी डीआर अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर 25 करोड़ (25 Crore) का जुर्माना (Fine) लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक सौरभ चौरसिया ने रिंग रोड का निरीक्षण किया।
एजेंसी पर 1.22 करोड़ का अलग से जुर्माना
निरीक्षण के दौरान सीतापुर रोड से कुर्सी रोड के बीच कई स्थानों पर गड्ढ़े मिले। इसको लेकर परियोजना निदेशक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एजेंसी पर 1.22 करोड़ का अलग से जुर्माना लगाया है।
यही नहीं एनएचएआइ ने कार्यदायी संस्था डीआर अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि., सद्भावना इंजीनियर्स लि. और पीएनसी इंफ्राटेक लि. को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाए। पशुओं को सड़क पर न आने दें, इसके लिए रेलिंग लगाए और सात दिन के भीतर रिपोर्ट दें। अनदेखी करने वाली कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
दो साल का काम करने में लगा साढ़े चार साल
एनएचएआइ के मुताबिक डी आर अग्रवाल को जो काम दो साल में करना था, उसे साढ़े चार साल में किया। इसलिए 25 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। वहीं निरीक्षण में सड़क की देखरेख में अनदेखी पायी गई।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्टों में आउटर रिंग रोड भी है। इसके बनने से राजधानी होकर जो भारी वाहन जाते थे, अब वह बाहर ही बाहर निकल जाते हैं। वर्तमान में आउटर रिंग रोड कई जिलों को आपस में जोड़ने का काम भी कर रहा है। शहर को जाम मुक्त रखने में आउटर रिंग रोड का महत्वपूर्ण रोल है।