Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow Murder Case: सारिका हत्याकांड मामले का पांच आरोपी गिरफ्तार, वर्चस्व को लेकर हुआ था विवाद

लखनऊ में महिला की हत्या करने वाले पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या उस समय हुई जब छात्र एक वर्चस्व का विवाद सुलझाने के लिए इकट्ठा हुए थे और महिला बीच में आ गई थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow Murder Case: सारिका हत्याकांड मामले का पांच आरोपी गिरफ्तार, वर्चस्व को लेकर हुआ था विवाद

लखनऊ: सीतापुर रोड स्थित ब्रजधाम कॉलोनी में हुई सारिका श्रीवास्तव की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है। यह हत्या उस समय हुई जब छात्र एक वर्चस्व का विवाद सुलझाने के लिए इकट्ठा हुए थे और सारिका बीच में आ गईं। घटना के बाद से तीन दिन तक पुलिस ने इन छात्रों को हिरासत में लिया और अब उनके खिलाफ औपचारिक रूप से गिरफ्तारी की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पुलिस की जांच में पता चला है कि छात्रों के दो गुटों के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय और बंसल इंस्टीट्यूट से संबंधित मुद्दों पर विवाद चल रहा था। गिरफ्तार किए गए छात्रों के नाम अमन, अभिषेक नायक, विजय पाल, विशाल गुप्ता और कुंदन कुमार हैं। शुरुआती पूछताछ में ये जानकारी मिली कि अमन इनका सरगना है और वह ही विवाद को सुलझाने के लिए मुख्यतः वहां आया था।

घटना के समय एक युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसने बताया कि वह अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए आई थी। इसी अवसर पर विवाद बढ़ गया और छात्र हास्टल में घुसकर एक-दूसरे से भिड़ गए। सारिका उस समय वहां उपस्थित थीं और वे विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश विवाद का शिकार बन गईं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और इस मामले में अन्य लोगों की तलाश जारी है। गिरफ्तार छात्र अमन को लेकर कहा जा रहा है कि वह स्थानीय गिरोह का लीडर है और वह इस तरह के विवादों में अक्सर शामिल रहा है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस गिरोह का किसी संगठित अपराध से भी कोई संबंध है।
 

Exit mobile version