Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ में अब नहीं रहा ‘हजरतगंज’ चौराहा, जाने आखिर हुआ क्या

अगर आप लखनऊ में हजरतगंज चौराहा जाना चाहते हैं तो आपको इस नाम से वहां तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कोई आपसे यह भी कह सकता है कि लखनऊ में हजरतगंज चौराहा है ही नहीं..आपको आश्चर्य हो सकता है लेकिन सच भी यही है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ में अब नहीं रहा ‘हजरतगंज’ चौराहा, जाने आखिर हुआ क्या

लखनऊ: राजधानी का ऐतिहासिक चौराहे हजरतगंज का नाम बदलकर अब अटल चौराहा कर दिया गया है। दरअसल देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन के बाद उनके सम्मान में लखनऊ नगर निगम ने शहर के सबसे बड़े और ऐतिहासिक चौराहे का नाम अटल चौराहा करने की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली..अफसरों पर गिरी सीएम योगी की गाज, एक निलंबित, पांच हटाये गये

 

 

गौरतलब है कि हजरतगंज चौराहे का नाम देश की आजादी में अंग्रेजों से मुकाबला करने वाली वीरांगना बेगम हजरत महल के नाम पर रखा गया था और पिछले लगभग 200 सालों से इस चौराहे को हजरतगंज के रूप में ही जाना जाता है। मगर अब इसे अटल चौराहे के नाम से जाना जाएगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अध्यापक भर्ती परीक्षा में धांधली.. शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव, CBI जांच पर अड़े अभ्यर्थी 

डाइनामाइट न्यूज़ ने जब इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों से बात की तो कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ लोगों ने नगर निगम की इस पहल का स्वागत किया तो कुछ ने सवाल खड़ा किया कि अटल चौराहा ही क्यों..किसी और के नाम पर क्यों नहीं? 

 

Exit mobile version