Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के अफसरों की गजब लीला.. कृष्ण जन्माष्टमी पर अंधेरे की जांच के बीच दागी फर्म को ‘ईनाम’ देने की तैयारी

यूपी में अफसरों की गजब लीला है। पिछले दिनों कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लखनऊ राज्य के समेत कई जिलों में बिजली गुल होने की जांच चल ही रही है कि महीनों बाद भी नोटिस का जबाब न देने वाली दागी फर्म को भुगतान की तैयारी शुरू हो गई है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के अफसरों की गजब लीला.. कृष्ण जन्माष्टमी पर अंधेरे की जांच के बीच दागी फर्म को ‘ईनाम’ देने की तैयारी

लखनऊ: जन्माष्टमी के दिन यूपी के कई जिलों मे बिजली गुल होने के मामले में अभी तक दोषियों की पहचान नहीं हो सकी है। इसी बीच मंध्याचल विद्युत वितरण निगम ने ईईएसएल को 6.86 करोड़ रूपये के भुगतान की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसके लिये भुगतान राशि की मांग यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड से की है।

यूपी मे अफसरों की गजब लीला है। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा समेत कई जिलों में बिजली गुल होने की जांच चल ही रही है कि महीनों बाद भी नोटिस का जबाब न देने वाली दागी फर्म को भुगतान की तैयारी शुरू हो गई है। 

इस मामले में राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने सरकार से भुगतान पर रोक लगाने की मांग की है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार का कहना है कि स्मार्ट मीटर लोड़ जंपिग मामले की रिपोर्ट 9 महीने बाद भी नही आई है। स्मार्ट मीटरों के नमूनों  की जांच मे कुछ गाड़बड़िया सामने आई हैं।

अवधेश कुमार का कहना है कि इस मामले में पावर कार्पोरेशन द्वारा ईईएसएल को भेजे गए नोटिस का जबाब भी संस्था ने नही दिया है। ऐसे मे कुछ अफसरों द्वारा ईईएसएल को करोड़ो रूपये भुगतान के लिए जोर लगाया जा रहा है। ये संदेहास्पद है और जांच पूरी होने तक इस पर रोक रहनी चाहिये। 
 

Exit mobile version