यूपी से बड़ी खबर: लखनऊ में विश्व की सबसे महंगी तस्करी का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार, अरबों का माल बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस द्वारा विश्व की अब तक की सबसे महंगी तस्करी का मामला पकड़ा गया है। आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गाजीपुर पुलिस ने किया आठ लोगों को गिरफ्तार
गाजीपुर पुलिस ने किया आठ लोगों को गिरफ्तार


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब तक की सबसे महंगी तस्करी का मामला सामने आया है। राजधानी की गाजीपुर पुलिस ने तस्करों के कब्जे से विश्व की सबसे महंगी धातु कैलीफोर्नियम (पैलेडियम) बरामद किया है। तस्करों से मिली 340 ग्राम पैलेडियम की कीमत बाजार में अरबों रूपये की बतायी जा रही है। इस तस्करी आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बरामद धाततु को जांच के लिये भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर पुलिस को इस तस्करी की एक गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आठ आरोपियों को धर दबोचा। दबोचे गये तस्करों के पास से पुलिस ने लगभग 340 ग्राम कैलीफोर्नियम धातु जब्त की है, जो सबसे महंगी धातु है। बरामद धातु को इसे प्योरिटी परीक्षण के लिए आईआईटी कानपुर भेजा जाएगा।  वहां से जांच रिपोर्ट सामने आने पर ही इस धातु की असली कीमत बतायी जा सकेगी।

जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में वास्तविक कैलीफोर्नियम धातु की कीमत 17-18 करोड़ रुपये प्रति ग्राम के बीच है। यदि बरामद धातु प्योर कैलीफोर्नियम हुई तो इसकी कीमत 60-61 अरब रुपये होगी, जो अब तक की सबसे बड़ी तस्करी होगी। बताया जाता है कि इसके क्रय-विक्रय करने का अधिकार सिर्फ भाभा एटॉमिक एनर्जी संस्थान को है। 

बता दें कि कैलीफोर्नियम एक दुर्लभ रेडियोएक्टिव पदार्थ है। यह दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ है। इसका उपयोग पेट्रोलियम की खुदाई के समय, कैंसर के इलाज समेत विज्ञान संबंधी शोध के महत्वपूर्ण कार्यों में होता है। 










संबंधित समाचार