Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: रिहायशी इलाके के फर्नीचर कारखाने में लगी आग, 6 फायर ब्रिगेड गाड़ियों के साथ पहुंची दमकल टीम

भीषण गर्मी में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। आज लखनऊ के रिहायशी इलाके में एक फर्नीचर बनाने वाले कारखाने में आग लग गई। आग से दुकान मालिक का बहुत अधिक नुकसान हो गया। आग इतनी अधिक भीषण थी कि बुझाने के लिए छह फायर ब्र‍िगेड मशीनें को भी घंटों तक मशक्‍कत करती रहीं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: रिहायशी इलाके के फर्नीचर कारखाने में लगी आग, 6 फायर ब्रिगेड गाड़ियों के साथ पहुंची दमकल टीम

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी के रिहायशी इलाके थाना ठाकुरगंज में एक फर्नीचर के कारखाने में भीषण आग लग गई। जिसमें काफी सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची ने फायर बिग्रेड टीम  ने काफी मशक्‍कत से आग पर काबू पाया। 

यह भी पढ़ें: कोर्ट की फटकार पर नींद से जागा लखनऊ नगर निगम, हटवाया अवैध अतिक्रमण

लखनऊ के राजाजीपुरम में थाना ठाकुरगंज के मरी माता मंदिर के पास राजाजीपुरम निवासी फैजान की फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। उस दौरान वहां मजदूर कार्य कर रहे थे जिससे हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर  फायर ब्रिगेड की टीम 6 गाड़ियों के साथ पहुंचकर आग पर काबू किया। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, चलती बाइक में लगी आग

उसका यह कारखाना काफी बड़ा है लेकिन उसमें आग बुझाने का कोई साधन कारखाना मालिक की लापरवाही की पोल खोलता है। साथ ही ऐसे कारखानों में जांच करने वाली टीमों की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान लगाता है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ में गैस चूल्हे के गोदाम में भीषण आग से अबोध बच्ची समेत 5 की जलकर मौत

Exit mobile version