लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। 27 महीने जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को राहत दी और जेल से रिहा किया लेकिन अब केन्द्रीय एजेंसियां आजम खान और उनके परिवार के पीछे पड़ गयी हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि की ईडी ने आजम खान, पत्नी तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान को तलब किया है।
इन तीनों को सम्मन देकर 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तिथियों पर ईडी ने पूछताछ के लिए अपने लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया है। जब आजम सीतापुर जेल में बंद थे तब भी ईडी ने जेल में जाकर आजम से कई दौर में पूछताछ की थी। लेकिन नतीजा क्या निकला किसी को कुछ पता नहीं अब सवाल यह है कि वाकई आजम के खिलाफ केस में कुछ दम है या फिर सिर्फ राजनीतिक वजहों से उन्हें परेशान किया जा रहा है।