Site icon Hindi Dynamite News

Gold Smuggling: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा दुबई से लाया गया लाखों का सोना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्‍टम टीम ने फिर एक बार दुबई से लाया गया लाखों का सोना ने पकड़ लिया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gold Smuggling: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा दुबई से लाया गया लाखों का सोना

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बार फिर सोने की तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया। कस्‍टम की टीम एक पैसेंजर के बैग से दुबई से लाया गया लाखों का सोना बरामद किया। यह सोना फॉयल बनाकर लाया गया था, ताकि कस्टम विभाग की आंखों में आसानी से धूल झोंका जा सके। इससे पहले भी कस्टम विभाग इसी एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी पकड़ चुकी है।

जानकारी के मुताबिक कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार को दुबई से आ रहे एक पैसेंजर ट्रॉली बैग से तस्करी का सोना का बरामद किया। यह सोना की फॉयल बनाकर ट्रॉली बैग में इस तरह छिपाकर रखा गया था, ताकि वह पकड़ में न आ सके। यह सोना दुबई से आए विमान संख्‍या ।X -1194 के एक यात्री के ट्राली बैग में पाया गया। 

कस्टम विभाग द्वारा सीज किये गये बैग से बरामद सोने की कीमत 38,12670 रूपये बतायी जा रही है। बैग से 729 ग्राम सोना रखा गया था। पिछले नवंबर माह में भी कस्‍टम की टीम ने करीब 26 लाख का सोना यहां से बरामद किया था। कस्‍टम ने बरामद सोने को सीमा शुल्‍क के प्रावधानों के तहत जब्‍त कर लिया है औऱ आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Exit mobile version