Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत

सरोजनीनगर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालत में सीआरपीएफ जवान गोली लगने से मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत

लखनऊ: सरोजनीनगर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में शुक्रवार सुबह को वाशरमैन मनजिंदर सिंह की संदिग्ध हालात में गोली लग गई। पिस्टल से कई फायर की आवाज सुनकर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे जवानों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोम रूम में दी जिसके बाद में घायल जवान को विभागीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: 27 अक्टूबर से लापता महिला का सुराग नहीं, पता लगाने में नाकाम साबित हो रही पुलिस 

 

 पुलिस के अनुसार सिर में गोली लगने से वाशरमैन मनजिंदर सिंह की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक जवान ने साथी की पिस्टल से खुद को गोली मारी है।

यह भी पढ़ें: UP: रोडरेज में युवक की कनपटी में मारी गोली.. अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार में मातम 

पुलिस को छानबीन के दौरान घटना में प्रयुक्त पिस्टल के खोखे गार्ड रूम में पड़े मिले। जबकि मैगजीन में 4 जिंदा कारतूस और एक कारतूस रायफल के चेंबर में फंसा मिला। पुलिस ने पिस्टल अलावा खोखे और जिंदा कारतूस अपने कब्जे में ले लिए हैं। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सीआरपीएफ के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

Exit mobile version