Site icon Hindi Dynamite News

Hathras Case: हाथरस कांड में नया मोड़, PFI के बाद सामने आया नक्सल कनेक्शन, SIT को संदिग्ध महिला की तलाश

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में नित नये खुलासों के बीच अब नक्सल कनेक्शन भी सामने आने की चर्चा जोर पकड़ रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये इस केस का ताजा अपडेट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hathras Case: हाथरस कांड में नया मोड़, PFI के बाद सामने आया नक्सल कनेक्शन, SIT को संदिग्ध महिला की तलाश

लखनऊ: यूपी के हाथरस कांड में नित नये खुलासों के बीच पीएफआई के बाद अब नक्सल कनेक्शन सामने आ गया है। मामले में नक्सल कनेक्शन की चर्चाओं के चलते इस केस में एक और नया मोड़ आता दिख रहा है। कल एसआईटी टीम द्वारा बूलगढ़ी गांव के लोगों से पूछताछ में कई चीजें सामने आयी है। एसआईटी को इस मामले में अब एक संदिग्ध महिला की तलाश है। इस महिला के अचानक गायब होने से कई सवाल खड़े हो गये हैं। इस संदिग्ध और गायब महिला का नक्सल कनेक्शन सामने आने से पुलिस ने भी अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है।

हाथरस कांड में अब तक कई तरह की साजिशें सामने आ चुकी है। सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में दिये हलफनामें में यह माना कि यहां कुछ तत्वों द्वारा स्थानीय लोगों को भड़काकर दंगों की साजिश रची जा रही थी। हालिया रिपोर्टों में भी यहां पीएफआइ की मदद से दंगों की साजिश रचने की बात सामने आयी है। पीएफआई द्वारा इसके लिये बकायदा फंडिंग की बात भी सामने आ चुकी है। पीएफआई के अलावा भीम आर्मी और अब नक्सल कनेक्शन सामने आने से इस केस में नया मोड़ आ गया है। 

ताजा जानकारी के मुताबिक बूलगढ़ी गांव में माहौल बिगाड़ने के इरादे से पीड़िता के घर पर एक महिला उसकी भाभी बनकर रह रही थी। सूत्रों का कहना है कि इसी महिला का नक्सली कनेक्शन अब सामने आया है लेकिन यह महिला अब रहस्यमयी तरीक से अचानक गायब हो गयी है।

बताया जाता है कि हाथरस कांड सामने आने के बाद से यह महिला पीड़ित परिवार के घर पर कथित रिशेतदार बनकर रह रही थी। पीड़ित परिवार की इस कथित भाभी ने भी लड़की के परिजनों समेत कई गांव वालों को भी भड़काने का काम किया। मीडिया में तरह-तरह के बयान देकर इस महिला ने भी माहौल को गरमाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। लेकिन अब यह महिला एसआईटी के रैडार पर है। 

कुछ मीडिया रिपोर्टों में पीड़ित परिवार के घर रहने वाली इस तथाकथित भाभी की पहचान जबलपुर की रहने वाली डॉ. राजकुमारी के रूप में की गयी। उसने खुद को मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक कॉलेज में प्रोफेसर बताया था।

नक्सल कनेक्शन वाली इस महिला ने कई मौकों पर खुद को पीड़ित परिवार का रिश्तेदार कहकर भड़काऊ बयानबाजी की थी। पुलिस का भी मानना है कि उसने पीड़ित परिवार के अलावा स्थानीय ग्रामीणों को भी भड़काने का काम किया। एसआईटी द्वारा अब इस महिला की तलाश की जा रही है। महिला से पूछताछ के बाद कई रहस्य सुलझ सकते हैं।

Exit mobile version