लखनऊ: लोक सभा चुनाव करीब आने के साथ राजनीतिक दलों की तैयारियां भी तेज होने लगी है। सियासी बिसात पर चेहरे और मोहरे सजने लगे हैं। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की लोक सभा सीट से रविदास मेहरोत्रा को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।
बता दें कि रविदास मेहरोत्रा वर्तमान में लखनऊ मध्य सीट से सपा के विधायक हैं। वे सपा की पूर्ववर्ती सरकार में परिवार कल्याण मंत्री भी रह चुके हैं।
इस घोषणा की सबसे खास बात यह भी है कि सपा ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में बिना सीट बंटवारे के ही अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के चुनावी भविष्य पर भी अटकलें लग सकती है।