नई दिल्ली: किसी भी युवा का सरकारी नौकरी पाना एक सपना होता है। एक अदद सरकारी नौकरी के लिए एक युवा दिन रात मेहनत करते है।पर सरकारी सेवाओं में घटती वैकेंसी उनकी मेहनत पर पानी फेर देती है। पर अब उन्हें निराश होने की जरूरत नही है। क्योकि डाइनामाइट न्युज लेकर आया है देश भर में निकलने वाली सरकारी वैकेंसी की पुरी जानकारी
यह भी पढ़े: 10वीं पास लोगों के लिए 750 पदों के लिए निकली वैकेंसी, जाने कहां और कैसे करें आवेदन
बिहार विधालय परीक्षा समिति(BSEB)
पद का नाम– शिक्षक
पदों की संख्या– 37335
अंतिम तिथि- 25 सितंबर 2019
शैक्षणिक योग्यता– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय संस्थान से ग्रेजुएट/बीएड/ या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट-biharboardonlinebihar.gov.in
यह भी पढ़े: मैट्रिक पास हैं तो आपके लिए ही है ये सरकारी नौकरी, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
पद का नाम– अप्रेंटिस
पदों की संख्या– 700
अंतिम तिथि– 6 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय/संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट– bank.sbi
यह भी पढ़े: यहां निकली है 18 साल के लोगों के लिए सरकारी नौकरी, जानें अप्लाई करने का तरीका
आईआईटी, धनबाद
पद का नाम– जूनियर टेक्निशियन पद
पदों की संख्या– 192
अंतिम तिथि– 4 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय/संस्थान से ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट-iitism.ac.in
यह भी पढ़े: 10वीं,12वीं पास छात्रों के लिए निकली बम्पर वैकेंसी,जाने आवेदन की अंतिम ति
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नाम– असिस्टेंट इंजीनियर पद
पदों की संख्या– 28
अंतिम तिथि– 26 सितंबर 2019
शैक्षणिक योग्यता– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय/संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता