गोरखपुर: बस्ती महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए अब से कुछ देर पहले गोरखपुर एयरपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष बिरला पहुंचे हैं। यहां से वे सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरखनाथ के दर्शन किये।
एयरपोर्ट पर उनका स्वागत ढ़ोल-नगाड़ों के साथ किया गया।
मंदिर दर्शन के बाद वे बस्ती पहुंचकर बतौर मुख्य अतिथि बस्ती महोत्सव में हिस्सा लेंगे। ये कार्यक्रम तीन दिन चलेगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन और डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल भी मौजूद हैं।