Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Poll: मऊ पहुंचे मंत्री दारा सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर बोला जबरदस्त हमला

शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद पहुंचे यूपी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर जबरदस्त निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Poll: मऊ पहुंचे मंत्री दारा सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर बोला जबरदस्त हमला

मऊ: शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में पहुंचे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने रविवार को इंडिया गठबंधन पर जबरदस्त निशान साधा। उन्होंने कहा कि  इंडिया गठबंधन आपस में लड़ रहा है। वह तय नहीं कर पा रहे कि किसे प्रत्याशी बनाएं और किसे नहीं। उन्होंने कहा कि यहां से डॉ अरविंद राजभर भारी बहुमत से जीतेंगे। 

दारा सिंह ने कहा कि उतर प्रदेश में जो भी एनडीए का प्रत्याशी होगा, उसे हम सभी लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीताकर दिल्ली भेजेंगे।

रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबंधक प्रचार शिक्षक बैठक में उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की एक देश एक कानून की सोच थी। 

Exit mobile version