Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Poll: बलिया में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये प्रशासन ने कसी कमर, जानिये ये अपडेट

यूपी के बलिया में लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने आला अधिकारिय़ों को दिशा निर्देश दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Poll: बलिया में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये प्रशासन ने कसी कमर, जानिये ये अपडेट

बलिया: जनपद में एक जून को सातवें चरण के लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा की ने गुरुवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में अधिकारियों संग बैठक की। डीएम और एसपी ने चुनाव के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया और वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने केंद्रीय पुलिस बल और दूसरे जिले से आए पुलिस अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले छह चरणों में सभी जनपदों में सकुशल चुनाव संपन्न हो चुके है। हमें पूरा विश्वास है कि इस जनपद में भी सकुशल चुनाव संपन्न होंगे। 

लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक

जनपद की रसड़ा विधानसभा घोसी लोकसभा क्षेत्र में पड़ती है, जहां पर दो बैलेट यूनिट लगाया गया है। जनपद के दो स्थान कलेक्ट्रेट और मंडी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की होगी। 

उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर खाना बनाने के लिए रसोइयों की व्यवस्था की गई है। आप लोगों को यह ध्यान रखना है कि पोलिंग पार्टी का कोई भी सदस्य बूथ छोड़कर खाना खाने बाहर ना जाए। 

मतदान के दिन सुबह 5:30 बजे से माकपोल की प्रक्रिया आरंभ होगी। माकपोल के समय खराब ईवीएम मशीनों को प्रत्येक तहसील में रिजर्व रखी गई मशीनों द्वारा बदला जाएगा।

उन्होंने वहां उपस्थित सभी को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के माध्यम से वोट डालने की प्रक्रिया सहित अन्य बिंदुओं पर  ध्यान आकर्षित कराया। 

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि इस ब्रीफिंग का मुख्य उद्देश्य आप सभी को कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में अवगत कराना है। 
कहा कि मतदान केंद्रों के भीतर जितनी भी सामग्रियां प्रतिबंधित हैं, उसे कोई लेकर नहीं जाएगा।

अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी और अनिल कुमार झा चुनाव व्यवस्था संबंधी सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी। 
मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने कहा कि जनपद के 50 परसेंट बूथों की वेबकास्टिंग होनी है। आप सभी के सहयोग से हम जनपद में फ्री एंड फेयर इलेक्शन संपन्न कराना सुनिश्चित कराएंगे। 

उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता, प्रत्याशी या एजेंट मोबाइल फोन लेकर बूथ के अंदर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने सभी को बिना प्रयोग के सी और डी ईवीएम मशीनों को वेयरहाउस में जमा कराने का निर्देश दिया। 

इस अवसर पर केन्द्रीय और राज्य पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version