Site icon Hindi Dynamite News

पंजाब से लोक सभा सांसद परनीत कौर ने निलंबन के नोटिस पर कांग्रेस को दिया जवाब, जानिये किया कहा

कांग्रेस से निलंबन और कारण बताओ नोटिस पर पटियाला से सांसद परनीत कौर ने पार्टी को अपना जवाब दे दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये क्या कहा उन्होंने
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पंजाब से लोक सभा सांसद परनीत कौर ने निलंबन के नोटिस पर कांग्रेस को दिया जवाब, जानिये किया कहा

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस ने कल निलंबन को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। परनीत कौर ने शनिवार को कांग्रेस के इस नोटिस का जवाब दे दिया है। सांसद परनीत ने पार्टी को भेजे अपने जवाब में कहा कि कांग्रेस जो भी फैसला लेना चाहती है, उसका स्वागत है। 

पटियाला लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद बनी परनीत कौर ने यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। अपने जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो भी फैसला लेना चाहती है, उसका स्वागत है।

बता दें कि कांग्रेस ने परनीत कौर को पार्टी से कल निलंबित करने का नोटिस दिया था। परनीत कौर को कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

कांग्रेस पार्टी की तरफ से शुक्रवार को बताया गया है कि परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उनसे तीन दिन में यह बताने को कहा गया है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए?

बता दें कि परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं और अमरिंदर सिंह अब भारतीय जनता पार्टी में हैं।

Exit mobile version