Site icon Hindi Dynamite News

लोकसभा चुनावः प्रेक्षक ने कराया मतगणना कर्मियों का रेंडमाइजेशन, 94 टेबल पर होगी काउंटिंग, प्रत्येक विधानसभा में बनेंगे 14 टेबल, जानें अपडेट

महराजगंज में एनआईसी सभागार में सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में रविवार को विधानसभावार मतगणना कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लोकसभा चुनावः प्रेक्षक ने कराया मतगणना कर्मियों का रेंडमाइजेशन, 94 टेबल पर होगी काउंटिंग, प्रत्येक विधानसभा में बनेंगे 14 टेबल, जानें अपडेट

महराजगंजः महराजगंज में एनआईसी सभागार में सामान्य प्रेक्षक श्रीमति गुरप्रीत कौर की अध्यक्षता में रविवार को विधानसभावार मतगणना कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने प्रेक्षक और प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि रेंडमाइजेशन के दौरान मतगणना कर्मियों को विधानसभा आवंटित होगी।

सभी पोलिंग पार्टियों को टेबल का आवंटन काउंटिंग के दिन किया जाएगा। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में मतगणना के लिए कुल 94 टेबल बनेंगे।

प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल और कुल 70 टेबल ईवीएम की गणना के लिए होंगे। प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा।

पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 09 टेबल होंगे और प्रत्येक टेबल पर 01 सुपरवाइजर, 02 मतगणना सहायक व 01 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा। ईटीपीबीएस की गणना हेतु 10 टेबल होंगे, जिनपर 01 सुपरवाइजर और 01 मतगणना सहायक रहेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि ईटीपीबीएस हेतु 01 एआरओ, पोस्टल बैलेट हेतु 09 एआरओ और विधानसभा के 05 एआरओ मतगणना को संपन्न कराएंगे। मतगणना में विधानसभावार प्रति टेबल 01 एजेंट, पोस्टल बैलेट हेतु प्रति टेबल 01 एजेंट और ईटीपीबीएस हेतु 01 एजेंट नियुक्त होगा। प्रत्येक प्रत्याशी के कुल 86 एजेंट होंगे जो अपने प्रत्याशी के प्रतिनिधि के रूप में मतगणना की निगरानी करेंगे। 
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी  संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी विधानसभाओं के एआरओ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश और राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version