Election Duty में जा रहे सुरक्षाकर्मियों की बस और कंटेनर में टक्कर, दो पुलिस जवान की मौत

गोपालगंज से सुपौल जा रही सुरक्षा बलों की तीन बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हादसे में एक बस के ड्राइवर और कांस्टेबल की मौत हो गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2024, 1:13 PM IST

गोपालगंज: चुनाव ड्यूटी में सुरक्षा बलों को लेकर गोपालगंज से सुपौल जा रही बस और कंटेनर में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 जवान की मौत हो गई है और एक दर्जन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना सिधवरिया थाना क्षेत्र के बरहिमा एनएच-27 पर हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की तीन बस जिसमें कुल 242 सुरक्षाकर्मी सवार थे रविवार को कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में दो पुलिस जवान की मौत हो गई है।

बस में सवार एक दर्जन घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान दिलदहलाने वाले मंजर देखने को मिला, दो बसों के बीच टक्कर के बाद फंसे हुए जवान को बचाने के लिए पुलिसकर्मी जद्दोजहद करते नजर आये।

हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस भीषण सड़क हादसे में पूर्णिया के रहने वाले जवान अशोक उरांव और बेतिया के पवन महतो की मौत हो गई है।

Published : 
  • 28 April 2024, 1:13 PM IST