नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव के लिये बिहार में एनडीए में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। सोमवार को BJP, JDU, LJP समेत एनडीए के सभी घटक दलों में सीटों को बंटवारा हो गया है।
बिहार में लोक सभा की 40 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। नीतीश कुमार के दल जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई है।
बिहार में NDA के बीच सीटों का बंटवारा तय
➡️बिहार में भाजपा 17 सीट
➡️JDU 16 सीट, LJP 5 सीट
➡️HAM 1 सीट
➡️RLM 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) March 18, 2024
एलजेपी (रामविलास) की पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एचएएम एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।