Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election: यूपी में लोक सभा चुनाव के लिए भाजपा ने बनाया ये खास प्लान

लोक सभा चुनाव की नजदीक आती तिथियों के साथ राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियां भी तेज होने लगी है। यूपी को लेकर भाजपा का बड़ा चुनावी प्लान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election: यूपी में लोक सभा चुनाव के लिए भाजपा ने बनाया ये खास प्लान

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ने लगीं है। आम चुनाव की नजदीक आती तिथि के साथ ही राजनीतिक दलों की तैयारियां भी तेज होने लगी है। दिल्ली की सत्ता पर लगातार तीसरी बार कब्जा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में जीत के लिये खास प्लान तैयार किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी की 10 सीटों समेत 15 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव का ऐलान, जानिये कब होगी वोटिंग

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली तक पहुंचने के लिए लोक सभा चुनाव में सियासी जीत का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही निकलता है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में लोक सभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें है। आम चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के लिये भाजपा ने यूपी के लिए इस बार खास रणनीति तैयार की है। 

सूत्रों की माने को भाजपा यूपी हार हुई और कमजोर सीटों पर लोक सभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: योगी सरकार पर सपा नेताओं ने बोला हमला, आरक्षण-बेरोजगारी को लेकर कही ये बातें 

माना जा रहा है कि जिन सीटों पर भाजपा को लोक सभा चुनाव में हार का सामना करना या फिर जीत का अंतर बहुत कम रहा, भाजपा उन सीटों पर 15 फरवरी तक अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।

ऐसी सीटों पर प्रत्याशियो की जल्द घोषणा से भाजपा समेत उम्मीदवार को चुनावी तैयारी और गैर वोट बैंक में सेंध लगाने का पूरा वक्त मिल सकेगा और वह अपनी सियासी जमीन को मजबूत कर सकेगी।

Exit mobile version