नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एक बड़ी सियासी खबर सामने है। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पवन सिंह बिहार की हॉट सीटों में शुमार काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। पवन सिंह यहां से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
काराकाट लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है।