Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election: अखिलेश यादव का दावा- यूपी में भाजपा एक को छोड़ अपने सभी सांसदों के टिकट काटेगी

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में एक को छोड़कर अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election: अखिलेश यादव का दावा- यूपी में भाजपा एक को छोड़ अपने सभी सांसदों के टिकट काटेगी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में एक को छोड़कर अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटेगी।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में शून्य पर जाने से भयभीत सपा मुखिया अपने मन को तसल्ली देने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचे यादव ने सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “भाजपा लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एक (प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी) को छोड़कर अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटेगी।”

उन्‍होंने वाराणसी के सांसद मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ''सुनने में आया है कि वो भी अपने लिए किसी अतिरिक्त सुरक्षित (जीतने वाली) सीट की तलाश कर रहे हैं।''

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले सपा विधायकों ने किया धरना प्रदर्शन 

सपा प्रमुख ने शुक्रवार शाम सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर लिखा, '' ब्रेकिंग न्यूज- सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही है सिवाय एक को छोड़कर, लेकिन सुनने में आया है वो भी अपनी सीट बदल रहे हैं या फिर किसी सुदूर प्रदेश में एक अतिरिक्त सुरक्षित सीट ढूंढ रहे हैं।''

अपने इस लंबे पोस्‍ट में यादव ने आगे कहा '' भाजपा उत्तर प्रदेश में, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनके वर्तमान सांसदों ने अपनी जेबें भरने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है।''

यह भी पढ़ें: आनंदीबेन पटेल ने विधानमंडल के दोनों सदनों को किया संबोधित, कही ये बातें  

सपा प्रमुख ने कहा ''इसी वजह से जनता में भाजपा और भाजपाई सांसदों के खिलाफ बहुत गुस्सा है।। इन विपरीत हालात को देखते हुए भाजपा में नये प्रत्याशियों की खोज जारी है लेकिन कोई भी हारने के लिए नहीं लड़ना चाहता, इसी कारण भाजपा की तरफ से एक भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आ पा रहा है।''

उन्‍होंने कहा, ''भाजपा के सांसदों ने कभी अपने क्षेत्र की ओर मुड़ के नहीं देखा… उन्होंने परीक्षा दी नहीं तो रिपोर्ट कार्ड कहां से बनेगा… भाजपा के टिकट काटने से पहले जनता ने ही उनका नाम काट दिया है। इस बार उनके संसदीय क्षेत्र में भाजपाइयों को दाखिला नहीं मिलेगा।''

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''समाजवादी पार्टी के मुखिया इस बात से भयभीत हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव में सपा शून्य पर जाने वाली है, इसलिए इस तरह की टिप्पणी अपने मन का धीरज रखने के लिए कर रहे हैं। अखिलेश यादव को यह खतरा भी सता रहा है कि सपा से नेता और कार्यकर्ता पलायन न कर जाएं, इसलिए ऐसी बातें कर रहे है।''

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ, केन्‍द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से सांसद हैं।

Exit mobile version