Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election 2024: सैफई में मतदान के बाद प्रेस वार्ता करते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने सैफई के अभिनव विद्यालय में अपना मतदान किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election 2024: सैफई में मतदान के बाद प्रेस वार्ता करते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने सैफई में मतदान के बाद प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने लोगों के बीजेपी से सावधान रहने को कहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मतदान के बाद अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जीतने वाला कभी गुस्से में नहीं आता है और हारने वाला हमेशा खिजियाता है। 

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को बीजेपी की चतुराई से बच के रहना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा की इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है कि पेट्रोल डीजल महंगा हो गया और आम के खाने पीने का सारा सामान महंगा हो गया है। अ सवाल ये उठता है कि इसमें मुनाफा कौन कमा रहा है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ये चुनाव समुद्र मंथन का तरह संविधान मंथन के लिए होने वाला है। उन्होंने रहा कि बीजेपी आएगी तो बाबा साहब अंबेडकर का दिया हुआ संविधान खत्म हो जाएगा। बीजेपी जाएगी तो संविधान बचेगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ के सवाल जवाब में अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सत्ता पर नेता जी ने जो रास्ता हमें दिखाया है, हम उसा रास्ते पर चल रहे हैं और उन्ही का अनुकरण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। 

अखिलेश यादव ने कहा कि यदि आप तरीके से हिसाब लगाएंगे तो यह बात सामने आएगी कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा धोखा पिछड़ो को दिया, दलितों को दिया है। 

बीजेपी ने हमेशा जाति के नाम पर अपना खेल खेला है और धर्म के नाम पर भी लोगों को बांटा है। 

Exit mobile version